Press Release


Press Release
Dated: 04 Feb, 2025 06:02:45 AM | Session: 2024-25

चित्रकला प्रतियोगिता में एंजल्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की शानदार सफलता

उपमंडल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में एंजल्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य श्रीमती सरू कौशल ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए उपमंडल अधिकारी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के हुनर को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं।

Press Release
Dated: 04 Feb, 2025 06:02:20 AM | Session: 2024-25

ईशान गौतम ने ओपन चित्रकला प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर द्वारा आयोजित ओपन चित्रकला प्रतियोगिता में एंजल्स पब्लिक स्कूल, पुराना बाजार सुंदरनगर के ईशान गौतम ने जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही, सीनियर कैटेगरी में सानवी धीमान ने तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

Press Release
Dated: 30 Jan, 2025 11:51:07 AM | Session: 2024-25

अंजेल स्कूल की अक्षिता वीर गाथा पुरस्कार से सम्मानित

अंजेल स्कूल की अक्षिता वीर गाथा पुरस्कार से सम्मानित

Press Release
Dated: 23 Oct, 2024 02:34:03 AM | Session: 2024-25

साइंस और मैथ्स क्विज में भी एंजल्स के छात्रों ने किया सराहनीय प्रदर्शन

साइंस और मैथ्स क्विज में भी एंजल्स के छात्रों ने किया सराहनीय प्रदर्शन

Press Release
Dated: 23 Oct, 2024 02:33:33 AM | Session: 2024-25

ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में एंजल्स पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन

ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में एंजल्स पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन

Press Release
Dated: 23 Oct, 2024 02:32:46 AM | Session: 2024-25

अक्षिता और अरनव की जोड़ी ने फायर अलार्म मॉडल से जीता पहला पुरस्कार

अक्षिता और अरनव की जोड़ी ने फायर अलार्म मॉडल से जीता पहला पुरस्कार

Press Release
Dated: 23 Oct, 2024 02:31:54 AM | Session: 2024-25

एंजल्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने साइंस ओलंपियाड में प्रथम स्थान किया हासिल

एंजल्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने साइंस ओलंपियाड में प्रथम स्थान किया हासिल

Press Release
Dated: 07 Oct, 2024 04:24:27 AM | Session: 2024-25

स्वच्छता के प्रति जागरूकता: बच्चों ने हाफ मैराथन से दिया संदेश

प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि इस मैराथन में 300 बच्चों ने भाग लिया और सभी को विद्यालय की तरफ से जूस और रिफ्रेशमेंट दी गई। साथ ही बच्चों को शहर और अपने आसपास के मोहल्ले को स्वच्छ रखने की जानकारी भी दी गई। मैराथन में दौड़े बच्चों जैसे अक्षय कर्तव्य और दिव्यांशी ने बताया कि इस जागरूकता रैली से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। अब वे आगे से अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए सकारात्मक कदम उठाएंगे।

Press Release
Dated: 07 Oct, 2024 04:23:15 AM | Session: 2024-25

स्वच्छता का संदेश: हाफ मैराथन में बच्चों की भागीदारी

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरू कौशल ने बताया कि इस हाफ मैराथन में बच्चों को चार कैटेगिरी में पुरस्कार दिए गए। सीनियर ब्वॉयज कैटेगिरी में चंद्रभान प्रथम, कुश द्वितीय और साहिल-अक्षय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की कैटेगिरी में संजना प्रथम, गरिमा द्वितीय और कनिका तृतीय रहीं। लड़कों की जूनियर कैटेगिरी में आयुष प्रथम, आदित्य दूसरा और ऋषभ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि लड़कियों की जूनियर कैटेगिरी में सिमरन प्रथम, अमीषा द्वितीय और शिवांशी तृतीय स्थान पर रहीं।

Press Release
Dated: 07 Oct, 2024 04:21:49 AM | Session: 2024-25

स्वच्छता पखवाड़े में हाफ मैराथन: एंजल्स पब्लिक स्कूल के छात्रों की पहल

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शहर के लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए एंजल्स पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के बच्चों ने सुकेत सदन से हाफ मैराथन में दौड़ते हुए वाया मॉडल स्कूल, बीबीएमबी पुलिस थाना, सनातन धर्म सभा, जीरो चौक होते हुए विद्यालय परिसर तक दौड़ लगाई। इस दौरान, उन्होंने शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।

Press Release
Dated: 12 Sep, 2024 12:56:05 PM | Session: 2024-25

एंजल्स पब्लिक स्कूल ने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, विद्यालय में खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

गत दिवस गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मलोह में हुई U 19 खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में एंजल्स पब्लिक स्कूल सुंदर नगर के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराते हुए कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। आज विद्यालय पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया विद्यालय के हेड कोच श्री रोशन लाल ने बताया कि इस खेल टूर्नामेंट में कबड्डी प्रतियोगिता में सभी विद्यालय के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और और वॉलीबॉल, खो खो प्रतियोगिता में भी नॉकआउट तक पहुंच कर विद्यालय का नाम रोशन किया । बच्चों के खेल कौशल को देखते हुए उन्हें अगले दौर के टूर्नामेंट के लिए चयनित किया गया । कबड्डी प्रतियोगिता में पारस, श्रीजल,साहिल, निमेष आर्यन, ईशान, अक्षत ,ऋषभ, याजविंदर और अर्जुन मैं अपने खेल से सभी लोगों को प्रभावित किया ।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरू कौशल और डॉ रितिका कौशल ने इस पुरस्कार का श्रेय बच्चों की मेहनत और विद्यालय के हेड कोच रोशन लाल के मार्गदर्शन को दिया और उनके बेहतर भविष्य की कामना की ।

Press Release
Dated: 31 Aug, 2024 03:24:28 AM | Session: 2024-25

एंजल्स पब्लिक सिनियर सेकेंडरी विद्यालय, सुन्दर नगर के छात्र सत्यम धीमान S/o श्री राजेश धीमान ने जेईई मेंस एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के प्रतिष्ठित कालेज NIIT हमीरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में अपना एडमिशन करवा कर विद्यालय का नाम रोशन किया|

एंजल्स पब्लिक सिनियर सेकेंडरी विद्यालय, सुन्दर नगर के छात्र सत्यम धीमान S/o श्री राजेश धीमान ने जेईई मेंस एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के प्रतिष्ठित कालेज NIIT हमीरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में अपना एडमिशन करवा कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रितिका कौशल ने बताया की सत्यम धीमान विगत 14 वर्षो से इसी विद्यालय में पढ़ रहा है और इसके बड़े भाई ने भी कुछ वर्ष पहले हमीरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की है । उन्होंने आगे बताया कि उनकी माता श्रीमती मधु धीमान इसी विद्यालय में प्राइमरी विंग की अध्यापिका है और हम इसके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं ।

Press Release
Dated: 31 Aug, 2024 03:22:34 AM | Session: 2024-25

गत दिवस गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलापर में हुई U 14 खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता

गत दिवस गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलापर में हुई U 14 खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में एंजल्स पब्लिक स्कूल सुंदर नगर को ऑल राउंड बेस्ट स्कूल इन स्पोर्ट्स के पुरस्कार से नवाजा गया । आज विद्यालय पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया विद्यालय के हेड कोच श्री रोशन लाल ने बताया कि इस खेल टूर्नामेंट में कबड्डी और बैडमिंटन सिंगल और डबल्स में बच्चों ने सभी विद्यालय के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और और वॉलीबॉल, खो खो प्रतियोगिता में भी सेमीफाइनल्स तक पहुंच कर विद्यालय का नाम रोशन किया । बच्चों की खेल भावना को देखते हुए इन्हें बेस्ट सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कार से नवाजा गया । विद्यालय के खिलाड़ी बैडमिंटन में शिवम ,अरनव, राजवीर और ईशान । कबड्डी में दीक्षित, पारस रियान ,उत्कर्ष, अभय, आरव, रिजूल और रोहित खो खो में पारस और वॉलीबॉल में अर्णव मैं अच्छा प्रदर्शन किया । विद्यालय के अधिकतर बच्चों को आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरू कौशल और डॉ रितिका कौशल ने इस पुरस्कार का श्रेय बच्चों की मेहनत और विद्यालय के हेड कोच रोशन लाल के मार्गदर्शन को दिया और उनके बेहतर भविष्य की कामना की ।

Press Release
Dated: 06 Jun, 2024 01:21:06 AM | Session: 2024-25

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर हिमाचल सरकार के उपक्रम हिमकॉस्ट के द्वारा शिमला में आयोजित पर्यावरण हितैषी कार्यक्रम में एंजल्स पब्लिक स्कूल, सुन्दर नगर .....

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर हिमाचल सरकार के उपक्रम हिमकॉस्ट के द्वारा शिमला में आयोजित पर्यावरण हितैषी कार्यक्रम में एंजल्स पब्लिक स्कूल, सुन्दर नगर की 11वीं कक्षा की छात्रा समृद्धि ठाकुर ने स्लोगन पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरू कौशल ने बताया कि गेयिटी थिएटर शिमाला में आयोजित पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम में स्लोगन पेंटिंग प्रतियोगिता मे विद्यालय की छात्रा ने पूरे प्रदेश के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया । यह पुरस्कार उन्हें श्री डीसी राणा आईएएस, मेंबर सेक्रेटरी (EC) के द्वारा प्रदान किया गया । उन्हों ने आगे बताया कि यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि उनकी छात्र पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान किया और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चाइनीस हुई हम उसके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं ।

Press Release
Dated: 29 May, 2024 03:33:57 AM | Session: 2024-25

वोटों से चुना गया एंजल पब्लिक स्कूल का स्कूल कैप्टन......

आज एंजल पब्लिक स्कूल सुंदर नगर में सत्र 2024-25 का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में बच्चो को उनकी कार्यकुशलता के आधार पर तय किए मानकों से सम्मानित किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरू कौशल ने बताया कि इस बार स्कूल कैप्टन की पोस्ट के लिए भारतीय चुनावी प्रणाली की तर्ज पर वोटों के साथ स्कूल कैप्टन का चुनाव संपन्न हुआ और जीविषा को स्कूल कैप्टन और आंचल को वाइस कैप्टन के पद के लिए चुना गया उन्होंने आगे बताया कि रेड हाउस इनचार्ज श्रीमति दिव्या और मीनाक्षी मैम और रिधिका कप्तान वंशिका वाइस कैप्टन , डिंपल और शालिनी मैम ग्रीन हाउस इनचार्ज समृद्धि कैप्टन और वाइस महक कैप्टन, येलो हाउस इचार्ज अनीता और अनु मैम वंशिका कैप्टन और अन्वी वाइस कैप्टन और ब्लू हाउस अंजू बेदी और मीना मैम इचार्ज और आदित्य कैप्टन और पलक वाइस कैप्टन चुना गया । इस के इलावा डिसिप्लिन इंचार्ज अनिल कटवाल और शालिनी शर्मा और डिसिपल हेड स्टूडेंट काउंसिल सार्थक और संजना , स्पोर्ट्स इंचार्ज सीनियर रोशन लाल और स्पोर्ट्स इंचार्ज जूनियर नीतू शर्मा, क्विज क्लब मंजू चंदेल और अनीता कुमारी , काउंसलर इंचार्ज रेनु मैम, मैथामैटिक क्लब अनीता शर्मा और अभी कुमार, इकोलॉजिकल क्लब रेणु जगोटा और मंजू शर्मा, डिबेट क्लब मनीषा जैन और कल्पना मैम, हेरिटेज क्लब रिचा मैम और पूनम सूद को चुना गया । इस अवसर पर सभी चुने हुए प्रतिभागियों को पद और प्रतिष्ठा की शपत दिलाई गई । इस अलंकरण समारोह की समन्वयक डॉ रितु कौशल ने बताया कि इस तरह के अलंकरण समारोह से बच्चों में अपने पद की निष्ठा के प्रती भावना जागृत होती है और दूसरे चुने हुए प्रतिभागियों के साथ समन्वय स्थापित करने का मौका मिलता है । पिछले वर्ष के गतिविधियों के आधार पर येलो हाउस को बेस्ट हाउस के पुरस्कार से नवाजा गया ।

Press Release
Dated: 29 May, 2024 03:25:18 AM | Session: 2024-25

वोटों से चुना गया एंजल पब्लिक स्कूल का स्कूल कैप्टन......

आज एंजल पब्लिक स्कूल सुंदर नगर में सत्र 2024-25 का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में बच्चो को उनकी कार्यकुशलता के आधार पर तय किए मानकों से सम्मानित किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरू कौशल ने बताया कि इस बार स्कूल कैप्टन की पोस्ट के लिए भारतीय चुनावी प्रणाली की तर्ज पर वोटों के साथ स्कूल कैप्टन का चुनाव संपन्न हुआ और जीविषा को स्कूल कैप्टन और आंचल को वाइस कैप्टन के पद के लिए चुना गया उन्होंने आगे बताया कि रेड हाउस इनचार्ज श्रीमति दिव्या और मीनाक्षी मैम और रिधिका कप्तान वंशिका वाइस कैप्टन , डिंपल और शालिनी मैम ग्रीन हाउस इनचार्ज समृद्धि कैप्टन और वाइस महक कैप्टन, येलो हाउस इचार्ज अनीता और अनु मैम वंशिका कैप्टन और अन्वी वाइस कैप्टन और ब्लू हाउस अंजू बेदी और मीना मैम इचार्ज और आदित्य कैप्टन और पलक वाइस कैप्टन चुना गया । इस के इलावा डिसिप्लिन इंचार्ज अनिल कटवाल और शालिनी शर्मा और डिसिपल हेड स्टूडेंट काउंसिल सार्थक और संजना , स्पोर्ट्स इंचार्ज सीनियर रोशन लाल और स्पोर्ट्स इंचार्ज जूनियर नीतू शर्मा, क्विज क्लब मंजू चंदेल और अनीता कुमारी , काउंसलर इंचार्ज रेनु मैम, मैथामैटिक क्लब अनीता शर्मा और अभी कुमार, इकोलॉजिकल क्लब रेणु जगोटा और मंजू शर्मा, डिबेट क्लब मनीषा जैन और कल्पना मैम, हेरिटेज क्लब रिचा मैम और पूनम सूद को चुना गया । इस अवसर पर सभी चुने हुए प्रतिभागियों को पद और प्रतिष्ठा की शपत दिलाई गई । इस अलंकरण समारोह की समन्वयक डॉ रितु कौशल ने बताया कि इस तरह के अलंकरण समारोह से बच्चों में अपने पद की निष्ठा के प्रती भावना जागृत होती है और दूसरे चुने हुए प्रतिभागियों के साथ समन्वय स्थापित करने का मौका मिलता है । पिछले वर्ष के गतिविधियों के आधार पर येलो हाउस को बेस्ट हाउस के पुरस्कार से नवाजा गया ।

Press Release
Dated: 29 May, 2024 03:23:26 AM | Session: 2024-25

वोटों से चुना गया एंजल पब्लिक स्कूल का स्कूल कैप्टन......

आज एंजल पब्लिक स्कूल सुंदर नगर में सत्र 2024-25 का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में बच्चो को उनकी कार्यकुशलता के आधार पर तय किए मानकों से सम्मानित किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरू कौशल ने बताया कि इस बार स्कूल कैप्टन की पोस्ट के लिए भारतीय चुनावी प्रणाली की तर्ज पर वोटों के साथ स्कूल कैप्टन का चुनाव संपन्न हुआ और जीविषा को स्कूल कैप्टन और आंचल को वाइस कैप्टन के पद के लिए चुना गया उन्होंने आगे बताया कि रेड हाउस इनचार्ज श्रीमति दिव्या और मीनाक्षी मैम और रिधिका कप्तान वंशिका वाइस कैप्टन , डिंपल और शालिनी मैम ग्रीन हाउस इनचार्ज समृद्धि कैप्टन और वाइस महक कैप्टन, येलो हाउस इचार्ज अनीता और अनु मैम वंशिका कैप्टन और अन्वी वाइस कैप्टन और ब्लू हाउस अंजू बेदी और मीना मैम इचार्ज और आदित्य कैप्टन और पलक वाइस कैप्टन चुना गया । इस के इलावा डिसिप्लिन इंचार्ज अनिल कटवाल और शालिनी शर्मा और डिसिपल हेड स्टूडेंट काउंसिल सार्थक और संजना , स्पोर्ट्स इंचार्ज सीनियर रोशन लाल और स्पोर्ट्स इंचार्ज जूनियर नीतू शर्मा, क्विज क्लब मंजू चंदेल और अनीता कुमारी , काउंसलर इंचार्ज रेनु मैम, मैथामैटिक क्लब अनीता शर्मा और अभी कुमार, इकोलॉजिकल क्लब रेणु जगोटा और मंजू शर्मा, डिबेट क्लब मनीषा जैन और कल्पना मैम, हेरिटेज क्लब रिचा मैम और पूनम सूद को चुना गया । इस अवसर पर सभी चुने हुए प्रतिभागियों को पद और प्रतिष्ठा की शपत दिलाई गई । इस अलंकरण समारोह की समन्वयक डॉ रितु कौशल ने बताया कि इस तरह के अलंकरण समारोह से बच्चों में अपने पद की निष्ठा के प्रती भावना जागृत होती है और दूसरे चुने हुए प्रतिभागियों के साथ समन्वय स्थापित करने का मौका मिलता है । पिछले वर्ष के गतिविधियों के आधार पर येलो हाउस को बेस्ट हाउस के पुरस्कार से नवाजा गया ।

Press Release
Dated: 25 May, 2024 03:39:38 AM | Session: 2024-25

एंजल पब्लिक स्कूल में छोटे बच्चों की फ्रेशर पार्टी का आयोजन.......

आज एंजल्स पब्लिक स्कूल सुंदर नगर में नर्सरी विंग में छोटे बच्चों की फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया । इस फ्रेशर पार्टी की थीम तारे ज़मीन पर रखी गई और इसमें 70 नए बच्चों ने इस थीम पर सुंदर परिधानों में सज कर रैंप वॉक में हिस्सा लिया और अपनी मनमोहक अदाओं से उपस्थित बच्चों का मनोरंजन किया । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरू कौशल ने बताया कि इस फ्रेशर पार्टी में बच्चों ने अपने बारे में सुंदर तरीके से बताया और अपने मनपसंद गानों पर डांस भी किया । उनकी क्लास टीचर्स उन्हें भविष्य में होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया और सभी बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट का आयोजन भी किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि इस तरह की फ्रेशर पार्टी से नए बच्चों से आपस मे मेलजोल बढ़ता है और भविष्य में होने वाली गतिविधियों की जानकारी मिलती है । नए बच्चों ने बताया आज की फ्रेशर पार्टी में शामिल होकर उन्हें बहुत मजा आया ।

Press Release
Dated: 25 May, 2024 03:38:33 AM | Session: 2024-25

बच्चो ने जानी जंगली परिवेश की बारीकियां.........

जैव विविधता पखवाड़े के अंतर्गत एंजल पब्लिक स्कूल सुंदर नगर के मेडिकल के छात्रों ने फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर सुन्दर नगर में जा कर जंगली परिवेश की जानकारी इकट्ठा की । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरू कौशल ने बताया विद्यालय के बच्चों को डीएफओ रिसर्च सुरेंद्र सिंह चदेल और रिसर्च फॉरेस्ट ऑफिसर भरत कोहली ने बच्चो को जंगली परिवेश और उससे जुड़ी हुई कई रोचक जानकारी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया । उन्हें यह भी बताया गया की जंगल में पेड़ कैसे पनपते हैं, जड़ी बूटियां की पहचान कैसे की जाती है, जंगल को आग से कैसे बचाया जा सकता है इत्यादि । इस अवसर पर डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर जीत सिंह, फॉरेस्ट गार्ड सुषमलता और नंदलाल और विद्यालय से मेडिकल की अध्यापिका श्रीमती रेणु जगोटा भी उपस्थित रहे । बच्चों के लिए फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट का प्रबंध भी किया गया । प्रशिक्षु बच्चे क्षितिज, आयुषी इत्यादि ने बताया कि उन्हें यहां पर काफी कुछ सीखने का मौका मिला और वह आगे भी इस तरह उन्हें यहां पर काफी कुछ सीखने का मौका मिला । विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सबके लिए फॉरेस्ट इंस्टिट्यूट का धन्यवाद किया ।

Press Release
Dated: 21 May, 2024 01:24:21 AM | Session: 2024-25

एंजल पब्लिक स्कूल के रणवीर और राजवीर ने U-12 में जाहू केसरी का खिताब जीता

गत दिवस हमीरपुर मंडल के जाहू मैं हुई छोटी माली प्रतियागिता में सुन्दर नगर के एंजल पब्लिक स्कूल के छात्र रणवीर और राजवीर ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए U - 12 में जाहू केसरी का खिताब जीता । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरू कौशल ने बताया कि प्रतियोगिता जीतने पर नगद पुरस्कार के साथ गुर्ज और गागर के साथ नवाजा गया । रणवीर और राजवीर ने बताया कि उनका सपना है बड़े होकर कुश्ती में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन करना है । उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कड़ी मेहनत और अपनें पिता जी के मार्ग दर्शन में ट्रेनिंग को दिया है

Press Release
Dated: 14 May, 2024 04:05:10 AM | Session: 2024-25

शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन......

शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन कया विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरू कौशल ने बताया कि दसवीं की सीबीएसई परीक्षा में विद्यालय के लगभग 85 बच्चों बैठे थे और सभी बच्चों ने परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास की । उन्होंने आगे बताया कि सौरव ने 94% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, तवेशा ने 91% अंक लेकर दूसरा , श्रेया 90% अंक लेकर तीसरा, सेजल 89% अंक लेकर चौथा, कनिका 87% अंक लेकर पांचवा स्थान हासिल किया । बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और विद्यालय के अध्यापकों को दिया । विद्यालय के अध्यापकों ने उनके बेहतर भविष्य की कामना की

Press Release
Dated: 14 May, 2024 04:04:48 AM | Session: 2024-25

शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन ......

शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन कया विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरू कौशल ने बताया कि दसवीं की सीबीएसई परीक्षा में विद्यालय के लगभग 85 बच्चों बैठे थे और सभी बच्चों ने परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास की । उन्होंने आगे बताया कि सौरव ने 94% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, तवेशा ने 91% अंक लेकर दूसरा , श्रेया 90% अंक लेकर तीसरा, सेजल 89% अंक लेकर चौथा, कनिका 87% अंक लेकर पांचवा स्थान हासिल किया । बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और विद्यालय के अध्यापकों को दिया । विद्यालय के अध्यापकों ने उनके बेहतर भविष्य की कामना की

Press Release
Dated: 01 May, 2024 02:57:09 AM | Session: 2024-25

एंजल पब्लिक स्कूल सुंदरनगर की कशिश बनी टॉपर...

एंजल पब्लिक स्कूल सुंदरनगर की कशिश बनी टॉपर.....

Press Release
Dated: 01 May, 2024 02:56:05 AM | Session: 2024-25

Kashish scored a remarkable 94 percent....

Kashish scored a remarkable 94 percent.......

Press Release
Dated: 01 May, 2024 02:54:32 AM | Session: 2024-25

The bright stars of Angel Public School, Sundarnagar, are shining.

The bright stars of Angel Public School, Sundarnagar, are shining....

Press Release
Dated: 01 May, 2024 02:50:38 AM | Session: 2024-25

The talented students of Angel Public School, Sundarnagar, shine brightly....

The talented students of Angel Public School, Sundarnagar, shine brightly......

Press Release
Dated: 30 Apr, 2024 02:43:02 AM | Session: 2024-25

12वीं की परीक्षा में एंजल्स के बच्चों ने लहराया परचम....

12वीं की बोर्ड की परीक्षा में एंजल्स पब्लिक स्कूल सुंदर नगर के बच्चों में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया है । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रितिका कौशल ने बताया की 12वीं की परीक्षा मैं 80 बच्चों ने भाग लिया और विद्यालय का रिजल्ट 100% रहा । उन्होंने आगे बताया की कशिश चौधरी सुपुत्री श्री संदीप चौधरी ने 94% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया, शगुन सुपुत्री चरण लाल 91% लेकर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रही, रोहित सुपुत्र श्री प्रदीप कुमार ने 90% अंक लेकर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे और दिव्यांशी सपुत्री श्री जोगेंद्र कुमार ने 88% अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया । उन्होंने आगे बताया कि इन बच्चों के कुछ विषयों में 100 अंक प्राप्त किए हैं जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है । हम उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं ।

Press Release
Dated: 09 Apr, 2024 03:00:51 AM | Session: 2024-25

एंजल्स स्कूल की विष्णुप्रिया बनी स्कोडा सिंगल विकेट चैंपियन

एंजेल्स पब्लिक स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा विष्णु प्रिया सपुत्री श्री केहर सिंह ठाकुर ने स्कोडा का निर्माता कंपनी के द्वारा सुंदर नगर क्रिकट क्रिकेट अकादमी के द्वारा पॉलिटेक्निक सुंदर नगर कॉलेज के मैदान में आयोजित करवाई गई सिंगल विकेट प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी का खिताब जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरू कौशल ने बताया की इस प्रतियोगिता मे विद्यालय की छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किय और उसे स्कोडा कंपनी के द्वारा प्रशंसा पत्र और इनाम देकर सम्मानित किया गया और हमें खुशी है कि इस क्रिकेट अकादमी द्वारा इस तरह की प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दीखाने का मौका और हम इसके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं ।

Press Release
Dated: 18 Mar, 2024 02:48:19 AM | Session: 2024-25

Angel Public School Triumphs in Math Competition

Angel Public School Shines in Mathematics Competition: Students Excel and Advance to State-Level

Press Release
Dated: 05 Mar, 2024 01:27:16 AM | Session: 2024-25

Tribute to Pulwama martyrs...

Tribute to Pulwama martyrs...

Press Release
Dated: 05 Mar, 2024 01:25:06 AM | Session: 2024-25

Robotics Workshop in SunderNagar....

Robotics Workshop in SunderNagar....

Press Release
Dated: 05 Mar, 2024 01:23:20 AM | Session: 2024-25

The promising students of Angels Public School shine in the children's fair.

The promising students of Angels Public School shine in the children's fair.

Press Release
Dated: 05 Mar, 2024 01:20:51 AM | Session: 2024-25

Yagya in Angels Public School...

Yagya in Angels Public School...

Press Release
Dated: 27 Feb, 2024 10:18:25 PM | Session: 2024-25

Students took cultural and spiritual tour.

Students took cultural and spiritual tour.