Notice Board


Press Release
Dated: 30 Apr, 2024 02:42:07 AM | Session: 2024-25

12वीं की परीक्षा में एंजल्स के बच्चों ने लहराया परचम.....

12वीं की बोर्ड की परीक्षा में एंजल्स पब्लिक स्कूल सुंदर नगर के बच्चों में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया है । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रितिका कौशल ने बताया की 12वीं की परीक्षा मैं 80 बच्चों ने भाग लिया और विद्यालय का रिजल्ट 100% रहा । उन्होंने आगे बताया की कशिश चौधरी सुपुत्री श्री संदीप चौधरी ने 94% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया, शगुन सुपुत्री चरण लाल 91% लेकर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रही, रोहित सुपुत्र श्री प्रदीप कुमार ने 90% अंक लेकर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे और दिव्यांशी सपुत्री श्री जोगेंद्र कुमार ने 88% अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया । उन्होंने आगे बताया कि इन बच्चों के कुछ विषयों में 100 अंक प्राप्त किए हैं जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है । हम उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं ।

Press Release
Dated: 27 Feb, 2024 10:07:13 PM | Session: 2024-25

New Website Launched ....

New Website Launched ....